पंजाब में मना बाला साहब देशपाण्डे जी का जन्मदिन

 

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के स्थापना दिवस व कल्याण आश्रम के संस्थापक श्री बाला साहब देशपांडे जी के जन्मदिन पर बटाला में एक भव्य कार्यक्रम हुआ। यह पंजाब में मनाया गया तीसरा कार्यक्रम था । पिछले दो कार्यक्रम बठिंडा और फरीदकोट में यह कार्यक्रम किये गए थे। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय महामंत्री श्री योगेश बापट जी रहे। मा. बृजभूषण सिंह बेदी (पंजाब प्रान्त संघचालक) व श्री विनय कुमार जी (प्रान्त कार्यवाह) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। मा. पवन गर्ग जी (अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब) श्री अशोक अग्रवाल जी व स. परमजीत सिंह गिल जी कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री योगेश बापट जी ने बताया कि बाला साहब जी ने जशपुर नगर में 66 वर्ष पूर्व छात्रावास के माध्यम से कार्य का बीजारोपण किया और कैसे कल्याण आश्रम शून्य से आज अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षा आरोग्य खेलकूद ग्रामविकास श्रद्धाजागरण आदि के 22  हजार से अधिक विभीन्न प्रकार के प्रकल्प चला रहा है। उन्होंने बताया की वनवासी कल्याण आश्रम आज विश्व में वनवासी समाज के लिए कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। वनवासी समाज के आगे बड़े बिना देश का पूर्ण विकास नहीं हो सकता इसलिए हमें वनवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आगे बढ़कर उनका सहयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य भी किया। कार्यक्रम में कुल संख्या 625  रही जिसमें महिलाओं की संख्या 150 रही। प्रान्त अध्यक्ष मा. पवन गर्ग जी ने अगले वर्ष होने वाले कार्यक्रम के लिए मोहाली के नाम की घोषणा की। कार्यक्रम में श्री आनंद स्वरुप जी (प्रान्त संगठन मंत्री वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब) श्री दिनेश सत्ती जी (विभाग मंत्री अमृतसर) श्री पवन त्रेहन जी श्री अजोद सिंह जी श्री राकेश अग्रवाल जी व श्री हरी कृष्ण महाजन जी भी रहे।

 

सुशान्त बेरी

प्रान्त व्यवस्था प्रमुख

वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब

We Are Social