पौध रोपण द्वारा पर्यावरण जागृति और समाज जागृति

महाराष्ट्र के पालघर जिले के मोकाशी पाडा और सारसून ऐसे दो जनजाति गाँवों में वनवासी कल्याण आश्रम एवं जेब्स हेल्थ केअर सोलूशन के संयुक्त प्रयासों से वृक्षारोपण हुआ। 930 पौधें का रोपण हुआ जिसमें आम, कटहल, जामुन, चिकू जैसे पफलदार पौधें और अन्य कई प्रकार के पौधों का समावेश था। ग्रामीणों ने पौधों की परम्परागत पद्धति से पूजा की एक छोटी सी यात्रा निकली जिसमें नगरजन और ग्रामीण बडे़ उत्साह के साथ सहभागी हुए। वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण जागृति और समाज जागृत दोनों के दर्शन हुए। श्री अजित धोंड व जिला संगठन मंत्री सुनील जाधव ने इस हेतु बहुत परिश्रम किये तथा प्रांत कोषाध्यक्ष श्री श्रीधर कोचरेकर का सभी को सान्निध्य प्राप्त हुआ।

We Are Social