राजस्थान के खेतरली गांव में नेत्र चिकित्सा शिविर

राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद्पाली तथा ग्लोबल अस्पताल के संयुक्त तत्वावधन में ग्राम खेतरली के विद्यालय में एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 120 मरीजों की जांच कर दवाई दी गई जिसमें 13 मरीजों को चश्मा का वितरण किया और 17 मरीजों को ऑaपरेशन हेतु ग्लोबल अस्पताल आबू रोड में भेजा।

भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव अनिल चैरडिया ने बताया कि जनजाति क्षेत्र में ऐसे शिविर समयसमय पर आयोजित करने चाहिए।

इस शिविर में डा. स्वाति गोयल व डा. पूजा शिंदे के टीम ने सेवाएं दी और महिला कार्यकर्ताओं ने भी बहुत परिश्रम किये। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् के विभाग संगठन ओम प्रकाश गुर्जर ने सहयोगी सबके प्रति आभार प्रदर्शित किये। पाली जिला के बाल संस्कार केन्द्र की संचालिकाओं ने ग्राम सम्पर्क कर मरिजों को शिविर तक ले आने का महत्वपूर्ण काम किया जो अभिनंदन के पात्रा है।

 

We Are Social