जनजाति छात्रावास का भूमि-पूजन

राजस्थान के जनजाति क्षेत्रा, प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में बांसवाड़ा रोड़ पर राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् हेतु वनवासी प्रतिभाओं को निखारने के लिये तथा निःशुल्क शिक्षा, खेल प्रशिक्षण और आवासीय सुविध उपलब्ध् करवाने के लिये एक आवासीय छात्रावास का निर्माण किया जायेगा।
भूमिपूजन समारोह में मुम्बई निवासी हीरा कारोबारी और वर्तमान समय के भामाशाह समान श्री संजीव झवेरी ने छात्रावास की आधरशीला रखी। उनके साथ भारती कन्सट्रक्शन के एम. डी. श्री सुरेश सिंघवी भी हवन-पूजन व अधरशिला रखने में साथ थे। इस छात्रावास भवन का सम्पूर्ण निर्माण श्री जवेरी वनबन्धु की ओर से कराया जायेगा।
छात्रावास की गतिविधियाँ इसी सत्रा से प्रारम्भ करने की बात परिषद् के विभाग संगठन मंत्री श्री जगदीश वैष्णव और जिला हितरक्षा प्रमुख श्री ध्रमवीर मीणा ने कहीं। कार्यक्रम में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला एवं विभाग के अधिकारीयों की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं।

We Are Social