प्रत्येक जनजाति व्यक्ति को मिलेंगे 7 लाख 86 हजार

आन्ध्र प्रदेश के पोलावरम डॅम के कारण हुए विस्थापितों का विषय कई समय से चर्चा में है। कोक्कुनुर मण्डल के बंजारा गुदेम गाँव में सम्पर्क करने पर हमें पता चला की गाँव के 16 के नाम आर. अण्ड आर. लाभार्थियों की सूची में सामिल नहीं किया गया है। वास्तव में उनकी माँग उचित होत हुए भी उनकी ओर वास्तव में किसी का ध्यान ही नहीं है।

हमने आवश्यक सारे कागज़ लेकर उप समाहर्ता (सब.कलेक्टर) श्री शनमोहन (आई.ए.एस.) का सम्पर्क किया। उन्होंने तुरन्त श्री बालक्रिशनन को फोन कर इन नामों को रेवन्यु अधिकारी द्वारा सूची में समाहित करने की सूचना दी। इसके चलते प्रत्येक वनवासी व्यक्ति को 7 लाख 86 हजार रूपयों का आर्थिक लाभ होगा।

वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय जनजाति हितरक्षा प्रमुख गिरीश कुबेर ने बताया कि यदि हमारे पास प्रत्येक गाँव के स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोली है तो हम इस प्रकार की समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं ने सरकार के रेवन्यु अधिकारी को ऐसी सारी अनियमितताओं की जानकारी अवश्य देनी चाहिए।

प्रेषक : प्रतिनिधि – पोलावरम पुर्नवास संक्षेम समिति

We Are Social