देहरादून के पास विकासनगर में 200 बाल संस्कार केन्द्रों का शिवीर

देहरादून व हरिद्वार जिले की जॉनसारी व वुस्सा जनजाति क्षेत्र में 200 संस्कार केन्द्र चलते है। इन सभी केन्द्रों के 10-10 बच्चे व संचालिकाएं एवं प्रत्येक केन्द्र से दो पालक महिलाएं शिवीर में बुलाई गई थी। कुछ केन्द्रों से 10 से अधिक बच्चे भी आए। शिवीर में कुल 2523 बच्चे, 344 पालक महिलाएं, 200 संचालिकाएं और 25 अन्य कार्यकर्ता रहे। कुल संख्या 3092 रही। समापन के अवसर पर लगभग 3000 दर्शक उपस्थित रहे। समापन में माननीय इन्द्रेश जी मुख्य वक्ता, मा. योगेश बापट-मुख्य अतिथि, स्वामी शिवानंद जी, क्षेत्र के प्रसिद्ध सर्जन डा. भंडारी, क्षेत्र के प्रमुख व्यावसायी जॉननसारी जनजाति के नंदा सिंह नेगी, वुस्सा जनजाति के प्रमुख समाजसेवी दर्शन लाल मंच पर उपस्थित थे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सराहनीय रहा।

We Are Social