ओडिसा के वनवासी बने हरियाणा के अतिथि

हरियाणा हिसार के सुशीला भवन में वनवासी कल्याण आश्रम की प्रांतीय ईकाई ने एक अनोखे सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ओड़िसा दौरान सभी का निवास कार्यकर्ताओं के परिवारों में किया था। साथ में रहना साथ में भोजन – ओडिसा के अतिथियों ने सहज रूप में कहा हरियाणा के लोग बहुत अच्छे है।

हिसार में आयोजित कार्यक्रम में प्रात संगठन मंत्री जय भगवान ने कहा कि हरियाणा ने वनवासी क्षेत्रा में चल रहे सेवा कामों के लिये  40 लाख की सहायता की है और 20 लाख की दवाईयों के माध्यम से आरोग्य सुविधा उपलब्ध् कराने की व्यवस्था की है। वनवासी समाज धर्म-संस्कृति,  परम्पराओं का संरक्षण करने जब खड़ा है तो हमारा कर्तव्य है कि इस पुनीत कार्य में हम सहयोग करें।

तू मै एक रक्त यह कल्याण आश्रम का घोष वाक्य है। वनवसी बन्धु-भगिनियों के हरियाणा प्रवास द्वारा इस भावना की नगरवासी-वनवासी सभी ने अनुभूति की।

We Are Social