आगरा के बालिका छात्रावास के बढ़ते चरण

21 अप्रैल 2019 को वनवासी कल्याण आश्रम आगरा द्वारा संचालित नवीन मंगरानी वनवासी कन्या छात्रावास के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। इसका उद्घाटक हेतु रोमसन्स कुं. के किशोर खन्ना व विजय खन्ना पधारे थे। इस अवसर पर आगरा के मेयर नवीन जैन और नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति योगेन्द्र उपाध्याय विशिष्ट अतिथि थे।

इस समारम्भ में प्रांत प्रचारक महेन्द्र जी ने बताया की वनवासी कल्याण आश्रम देश भर में ऐसे 250 से अधिक छात्रावासों का संचालन कर रहा है। वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध उत्तराखण्ड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक ईकाई सेवा प्रकल्प संस्थान है। उन्हीं के द्वारा आगरा के कन्या छात्रावास जैसे अन्य 7 छात्रावासों का संचालन हो रहा है जिसमें 4 बालिका और 3 बालक छात्रावास है।

इस अवसर पर बालिकाओं ने बहुत ही सुन्दर भजन संध्या का आयोजन किया। साथ में क्षेत्रीय संगठन मंत्री डालचंद के शुभ हाथों ‘वनवासी गौरव’ स्मारिका का विमोचन किया गया। संतोष गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापन किया और भोजन प्रसाद के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

We Are Social