परशुराम छात्रावास को मिली 2 बीघा जमीन

पढ़ाई और अन्य सुख सुविधाओं से कोसों दूर जीवन बसर कर रहे वनवासी बच्चों की जिंदगी को नये आयाम मिलने वाले हैं जल्द ही रामपुर के दत्तनगर में वनवासी बालकों के लिए छात्रावास बन कर तैयार होगा। इसके लिए रामपुर के कार्यकर्ता बंसल गागल ने 2 बीघा जमीन परशुराम छात्रावास को दान कर दी है। ये नेक काम गागल ने शिमला में आयोजित हिमगिरी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित विवेकानंद छात्रावास के वार्षिक उत्सव में किया। अब जल्द ही परशुराम छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू होगा और दुर्गम क्षेत्रों के जरूरतमंद बच्चों को यहाँ पढाई के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। फिलहाल परशुराम छात्रावास बंसल गागल के ही निजी मकान में निशुल्क रूप से चल रहा है। छात्रावास के वरिष्ठ सदस्य ने बताया की इस छात्रावास का मुख्य उदेश्य पिछड़े हुए एवं दूरदराज के क्षेत्रों के जरूरतमंद बच्चों के भविष्य को सवारना है। यहाँ रहने वाले बच्चों को छात्रावास की ओर से खाने पीने और शिक्षा की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इस समय शिमला ओर किन्नौर के दूर-दराज क्षेत्रों से 15 बच्चे इस छात्रावास में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

For More News

We Are Social