वनवासी वीरों की गाथा, आज सभी को सुनाएँ।

album-art
00:00

वनवासी वीरों की गाथा आज सभी को सुनाएँ
गौरवपूर्ण अतित है अपना स्वाभिमान से गाएँ (2) ।। धृ.।।

हल्दीघाटी में राणा को भीलों ने ही साथ दिया था
हिन्दू रक्षक शिवबा को भी वनपुत्रों ने साथ दिया था
बिरसा के उन बलिदानों की कथा सभी को सुनाएँ।। 1।।
गौरवपूर्ण अतित है अपना स्वाभिमान से गाएँ (2)

सोमनाथ का रक्षण करने भील वेगडा आगे आए
सिद्धो कान्हो दुर्गारानी देश धर्म रक्षक कहलाए
जादो शंभु के जीवन की कथा सभी को सुनाएँ ।। 2।।
गौरवपूर्ण अतित है अपना स्वाभिमान से गाएँ (2)

विदेशियों के षड्यंत्रों से सत्य अभी तक दबा पडा था
सम्मानित हम करे आज फिर जो जन मन का प्रेरक बल था
शौर्य पराक्रम की गाथाएँ आज सभी को सुनाएँ ।। 3।।
गौरवपूर्ण अतित है अपना स्वाभिमान से गाएँ (2)

Scroll to Top