About Us
वास्तव में संगठन कोई पृथक् आयाम नहीं है। वनवासी कल्याण आश्रम स्वयं ही एक संगठन है। इसलिए इसका अलग से उल्लेख करना आवश्यक है।
सन् 1977 मैं अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम नाम से संस्था का नवीन पंजीकरण हुआ। प्रधान कार्यालय जशपुर नगर तथा प्रशासनिक कार्यालय मुंबई निश्चित किया गया। सभी प्रांतों में संगठन मंत्रियों की नियुक्ति की गई जिनके प्रयास से 1 वर्ष के अंदर सभी प्रांतों में पृथक्-पृथक् नामों से प्रांतीय समितियों का शासकीय पंजीकरण हुआ। दक्षिण बंग का कार्य पूर्वांचल कल्याण आश्रम नाम से पंजीकृत हुआ जो दक्षिण बंग के वनवासी समाज के सर्वांगीण उन्नति के लिए संकल्पित है। सर्वांगीण उन्नति का अर्थ है वनवासी के जीवन से जुड़े हर पहलू के संदर्भ में उसे जागृत करना, आगे बढ़ाना, विकसित करना तथा उसका वैचारिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक विकास करना।
Projects at A Glance
Hostels
0
Students
0
Education Centers
0
Beneficiaries
0
Medical
0
Beneficiaries
0
Economic Development
0
Beneficiaries
0