हम क्या करते हैं
(शिक्षा)
शिक्षा प्रसार हेतु वनवासी कल्याण आश्रम भी सुदूर जनजाति क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के प्रयास कर रहा है
(छात्रावास)
यह भी शिक्षा क्षेत्र से ही जुड़ा प्रकल्प है। वैसे कल्याण आश्रम की स्थापना ही एक छात्रावास के द्वारा हुई थी और किसी
(स्वास्थ्य)
आरेाग्य सेवा सभी को उपलब्ध हो इस हेतु वनवासी कल्याण आश्रम जनजाति क्षेत्र में कार्यरत है।
(महिला कार्य)
वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना से ही महिलाएँ अपने कार्य से जुड़ी थी, सुश्री लीलाताई पराडकरजी के आगमन
(श्रद्धा जागरण)
अपनी श्रद्धा, आस्थाओं के प्रति मन में दृढ़ता रहे इस हेतु श्रद्धाजागरण आयाम कार्यरत है। स्थान स्थान पर भजन-सत्संग
‘हितरक्षा’ कहते ही अर्थ स्वयं स्पष्ट हो जाता है। वर्षों से जिन पर अन्याय हो रहा है, जिनका शोषण हो रहा है,
(ग्राम विकास)
भारत गाँव में बसता है। गाँव का विकास ही सही में भारत का विकास है। जनजाति समाज भी अधिकतम
(नगरीय कार्य)
वनक्षेत्र में आज शिक्षा, चिकित्सा सुविधा, आर्थिक विकास की दिशा में हमें कमियाँ दिखाई पड़ रही है।
(नगरीय वनवासी सम्पर्क)
‘हितरक्षा’ कहते ही अर्थ स्वयं स्पष्ट हो जाता है। वर्षों से जिन पर अन्याय हो रहा है, जिनका शोषण हो रहा है,
वनवासी कल्याण संपर्क आश्रम का कार्य 1952 में प्रारम्भ हुआ। समय के साथ उसका क्रमिक विकास हुआ।
(प्रचार- प्रसार, प्रकाशन)
जानकारियों का संकलन कर सम्बन्धित क्षेत्रों में संप्रेषण को प्रचार-प्रसार कहते है। भारत की यह प्राचीन परम्परा है।
अखिल भारतीय अध्यक्ष का संदेश
Akhil Bhartiya Vanvavsi Kalyan Ashram is a registered social organization working in Janjati areas of Bharat for the welfare of our vanvasi brethren. Working in all States of Bharat (except Jammu & Kashmir), all round development of Janjati Society is our mission.
Vanvasi Kalyan Ashram has reached to more than 90% of Janjati districts of Bharat. It is working for the welfare of Janjatis through 20970 projects at 14337 places in the domains like Education, Health, Agricultural and Economical Development etc. We are also working in the field of environment protection, human resource development, women empowerment and sports. We are also engaged in activities like cultural awareness and protection of Janjatis’ rights.